रायसेन । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ऐसा विकास बेमानी है जो गरीबों के आँगन तक न पहुँचे। उन्होंने कहा कि सरकार का दायित्व है कि वह आम आदमी की तकलीफों को दूर कर उनके जीवन-स्तर में सुधार करे। श्री चौहान आज रायसेन जिले के उदयपुरा में अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है, हमारी विकास दर देश में सबसे ज्यादा है। अब मध्यप्रदेश को देश में ही नहीं वरन दुनिया में अग्रणी बनाना है। उन्होंने प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं एवं कल्याण कार्यक्रमों का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे युवा प्रतिभाशाली है। यदि उन्हें अवसर मिले तो वे आगे बढ़ सकते हैं।
श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से निकालकर एक विकसित राज्य की श्रेणी में स्थापित करने में युवाओं की अहम भूमिका है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना लागू की है, जिसके अंतर्गत 25 लाख तक का ऋण दिया जाएगा। बैंकों को इस ऋण की गारंटी तथा प्रारंभ के पाँच साल तक 5 प्रतिशत ब्याज का भुगतान राज्य सरकार करेगी। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत सहायता कोष में वृद्धि कर उसे 60 करोड़ रूपए किया गया है, ताकि जरूरतमंद व्यक्तियों को समुचित उपचार मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का तेजी से विकास हो, इसके लिए आवश्यक है कि गाँव-गाँव में कुटीर एवं लघु उद्योग स्थापित हों।
श्री चौहान ने कहा कि मई के अंत तक रायसेन जिले के सभी गाँव को बिजली मिलने लगेगी। किसानों के पुराने बिजली के बिल का सरचार्ज माफ किया जाएगा और मूलधन की आधी राशि का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों को पंप के लिए 1200 रूपए प्रति हार्सपावर प्रति वर्ष फिक्स कर दिया है और इस बिल की राशि भी एक साथ नहीं बल्कि किश्तों में देनी होगी। उन्होंने बताया कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए कृषि क्षेत्र में अनेक योजनाएँ एवं कार्यक्रम लागू किए गए हैं। किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर खेती के लिए ऋण दिया जा रहा है। किसानों को गेहूँ खरीदी पर समर्थन मूल्य के अलावा 150 रूपए बोनस दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रांे के कारीगरों के लिए कौशल उन्नयन एवं ऋण की योजना लागू की गई है ताकि वे अपना रोजगार स्थापित कर सकें।
मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल के अध्यक्ष श्री रामपाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। कार्यक्रम में एमपी एग्रो के अध्यक्ष श्री रामकिशन चौहान भी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री जेके जैन ने बताया कि मेले में 16 हजार 128 हितग्राही को विभिन्न योजनाओं के 7 करोड़ रूपए के हित-लाभ से लाभान्वित किया गया है।
मुख्यमंत्री द्वारा इस मौके पर 34 करोड की लागत से उदयपुरा-सिलवानी मार्ग का लोकार्पण और सर्व-शिक्षा अभियान के 2 करोड़ 75 लाख की लागत के 29 अतिरिक्त कक्ष के निर्माण का शिलान्यास किया गया। मेले में नगरपालिका द्वारा दो करोड़ की लागत से भवन एवं सी.सी. रोड का निर्माण तथा जनपद पंचायत द्वारा पंच-परमेश्वर योजना के एक करोड़ 23 लाख के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया।
मुख्यमंत्री ने उदयपुरा नगर के विकास के लिए दो करोड़ की राशि देने की घोषणा की। श्री चौहान ने उदयपुरा विकासखण्ड के लिए समूह पेयजल योजना की लगभग 120 करोड़ की योजना के डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।