भोपाल। मध्यप्रदेश की कोरोना वायरस के संक्रमण से संबंधित नई रिपोर्ट आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने इंदौर, भोपाल एवं उज्जैन शहर को 100 प्रतिशत सीलबंद घोषित कर दिया है। तीनों शहरों में नागरिकों को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा जितने भी जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है, वहां टोटल लॉक डाउन के आदेश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने निर्देशित किया है कि इन 3 जिलों (इंदौर, भोपाल और उज्जैन) में नागरिक आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए भी घर से नहीं निकलेंगे। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई प्रशासन लोगों के दरवाजे पर सुनिश्चित करेगा।