भोपाल। आर्थिक मंदी और कोरोना संकट के कारण बिगड़े हालात के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि, प्रदेश में सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही, सीएम ने ये भी कहा कि, उनकी सरकार प्रदेश के नागरिकों के लिये ‘सिंगल सिटीजन डाटाबेस’ तैयार कर रही है, ताकि प्रदेश के लोगों को हर योजना के लिये अलग-अलग पंजीयन कराने की आवश्कता न पड़े।
देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद समारोह स्थल से प्रदेश को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, मध्य प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि, जब नौकरियों के अवसरों का अभाव है, ऐसे समय में राज्य के युवाओं की चिंता करना हमारा कर्तव्य है। जल्द ही सरकार प्रदेशके युवाओं के लिए बड़े अवसर लाने की तैयारी कर रही है।
अपने संबोधन में सीएम चौहान ने कहा कि, जल्द ही सरकारी भर्तियों के लिये अभियान चलाया जाएगा, साथ ही निजी क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। विद्यार्थियों को 10वीं एवं 12 वीं की अंकसूची के आधार पर नियोजित किया जाएगा।