इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर वासियों के लिए यह दुखद खबर है कि इंदौर कोरोना पॉजिटिव में देश मे चौथे नम्बर पर आ गया है। इंदौर में आज कोरोना पॉजिटिव के 17 और मामले सामने आने के बाद कुल संख्या 44 हो गई है। कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 200 या इससे अधिक भी जा सकती है, इसके लिए हम मेंटली प्रिपेयर है। उन्होंने कहा कि अब इंदौर में सात दिन कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस पूरे सप्ताह हमें लॉकडाउन में सख्ती लाना होगी। उन्होंने कहा दूध के मामले में भी हमने व्यवस्था सुधारी है। कल जिस तरह से जनता निकली थी उस पर मुझे काफी आपत्ति है। जनता अपना भी स्वास्थ्य का ध्यान रखें और अपने परिवार व आसपास के लोगों के भी स्वास्थ्य का ध्यान रखें ।
जिस तरह से लोग कल घूम रहे थे यह उनके लिए भी खतरा है और पूरे शहर के लिए भी खतरा बन रहे थे। अभी मेंटली सबको तैयार रहना चाहिए क्योंकि यह संख्या और बढ़ेगी। अभी 17 और पॉजिटिव आए है, ये संख्या 100 भी हो सकती है और डेढ़ सौ या दो सौ ढाई सौ भी हो सकती है। यह संख्या अभी और बढ़ेगी लेकिन हम इसके लिए मानसिक रूप से तैयार है।
जो भी मरीज चिन्हित हो रहे हैं, हम उनके करीबियों को क्वॉरेंटाइन हाउस में पहुंचा रहे हैं, उनकी जांच करा रहे हैं। करीब साढे 400 लोग क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं, जिसमें से 285 के सैंपल अभी जांच के लिए भेजे गए हैं।