ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर में लाॅकडाउन के दौरान घर से सडकों पर निकलने वाले 64 महिला-पुरुषों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्थाई रुप से बनाई गई जेल में भेज दिया। बाद में देर शाम को सभी को जमानत पर छोड दिया गया।
भिण्ड शहर कोतवाली के नगर निरीक्षक (टीआई) उदयभान सिंह यादव ने आज यहां बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भिण्ड जिले की सीमा पूरी तरह सील है। इसके बावजूद जो लोग लाॅकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर कल 24 महिला व 40 पुरुषों को पुलिस ने धारा 151 में गिरफ्तार कर बुनियादी स्कूल में बनाई गई अस्थाई जेल में रखा गया। बाद में सभी को जमानत पर छोड दिया गया।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पूरा जिला लाॅकडाउन है। जनता नियमों का पालन करे। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करेंगा तो पुलिस उनसे खख्ती से पेश आएगी।