इंदौर। देश के सातवें और मप्र के चौथे और आखिरी चरण की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। सुबह से ही बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं। इन सीटों पर अब तक 13 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है। निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि मतदान कार्य में लगे दो कर्मचारियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। पहली घटना बीती रात शाजापुर में मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी अनिल नेमा की मौत हो गई। वहीं, आज सुबह धार के कुक्षी विधानसभा क्षेत्र के जलवट में मतदान कर्मी गरूसिंह चोगड़ की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सीहोर के दर खेडा मतदान केन्द्र पर ड्यूटी करते हुए चौकीदार को हार्ट अटैक आने पर जावर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मध्यप्रदेश के झाबुआ में पुराने विवाद को लेकर पेटलावद विधानसभा के उमरकोट बूथ क्रमांक 201 पर चले दो पक्षों में झगडा हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची।
सोनकच्छ विधानसभा के गांव पटाडयिा के नजदीक ईवीएम खराब होने से मतदान देरी से शुरू हुआ। सेक्टर प्रभारी के आने के बाद दूसरी मशनी लगाई गई। करीब 7रू30 बजे मॉकपोल के बाद मतदान शुरू हो सका।
उज्जैन के जीडीसी कॉलेज में अपने निर्धारित समय से आधे घंटे लेट शुरू हुआ। यहां कई लोग बिना मतदान किए चले गए। ईवीएम मशीन काम नहीं कर रही थी, सुबह आठ बजे तक पर मतदान शुरू हो सका।
इंदौर के विधानसभा-1 के बूथ नंबर 107, महेश यादव नगर में ईवीएम बंद हो गई है। यहां अभी तक मतदान शुरू नही हुआ। लोग कतार में लगे हैं। इंदौर के विधानसभा-3 के बूथ 206 में भी मॉक वोटिंग के बाद ईवीएम बंद हो गई है। सेंधवा में दगड़ीबाई कन्या शाला के बूथ नंबर 57 पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान आधे घंटे बाद शुरू हुआ।
इंदौर में संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी खुद वाहन चलाकर मतदान करने पहुंचे। आगर-मालवा के मतदान केंद्र क्रमांक 212 ग्राम ठिकरिया में मतदान के बहिष्कार की सूचना सामने आई है।
इंदौर में जिला अस्पताल के सामने गुजराती धर्मशाला में ईवीएम मशीन चालू नही हो रही। सेंधवा में भी सुबह से लगी मतदाताओं की कतार लगी हुई है। इधर रतलाम में भी मॉकपोल से पहले मतदाताओं की लंबी कतार लग गई थीं। खरगोन में आदिवासी इलाके में सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
रतलाम जिले के कुछ केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट में खराबी के चलते मतदान प्रक्रिया प्रभावित हुई। कनेरी के पोलिंग बूथ क्रमांक-110 की मशीन खराब होने पर तत्काल रतलाम भेजकर नई मशीन लगाई गई।
सैलाना के जूनावास मतदान केंद्र क्रमांक-16 पर वीवीपैट मशीन खराब होने से काफी देर तक मतदाता अपनी बारी का इंतजा कर रहे।
कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया, पंकज सिंघवी, मीनाक्षी नटराजन और प्रदेश सरकार में मंत्री जीतू पटवारी, देवास से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी, खंडवा से नंदकुमार चौहान ने किया मतदान।
मॉकपोल के दौरान कई जगह ईवीएम खराब। करीब 50 मतदान केंद्रों पर अभी भी शुरू नहीं हुआ मतदान।
मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने से पहले से लंबी-लंबी कतारें। दोपहर में तेज गर्मी से बचने के लिए अधिकतर मतदाता सुबह जल्दी मतदान करने पहुंच रहे हैं। खरगोन में आदिवासी अंचल में सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतार लगी हुई है।
मतदान के लिए एक करोड 49 लाख 13 हजार 890 मतदाता 82 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन लोकसभा क्षेत्र के 16 जिलों में 18 हजार 411 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए 56 हजार 92 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। वहीं चुनाव आयोग 3700 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों और वेबकॉस्टिंग के माध्यम से निगरानी रखेगा।