ग्वालियर। भिण्ड देहात थाना क्षेत्र के ग्राम चत्थर में स्थित दूधाधारी मंदिर से पुलिस ने एक नवजात कन्या को लावारिस अवस्था में बरामद किया है। लावारिस मिली बच्ची को भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है जहां वह पूरी तरह स्वस्थ है।
नगर पुलिस अधीक्षक केडी सोनकिया ने बताया कि मंदिर पर नवजात कन्या लावारिस अवस्था में जीवित मिली है। उसे नवजात बच्ची को कोई महिला मंदिर पर छोड गई है। बच्ची को फिलहाल भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड में दाखिल कराया गया है। भिण्ड देहात थाना पुलिस ने मॉं के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है तथा उस मॉं की तलाश की जा रही है।
भिण्ड जिले में आज भी कन्याओं को एक अभिशाप माना जाता है। पहले तो कन्याओं को गर्भ में ही मारने का प्रयास किया जाता है अगर उसको गर्भ में नहीं मार पाये तो जन्म के बाद उसके मुॅंह में तम्बाकू खिलाकर मार दिया जाता है। अगर कोई ऐसा नहीं कर पाया तो उसको झाडियों में या मंदिर में फेंक दिया जाता है। यानी यहां लडकी के जन्म को अभिशाप माना जाता है। इसीलिये भिण्ड जिले में लडकों की तुलना में लडकियों की संख्या बहुत ही कम है।