मंदसौर। मंदसौर दुष्कर्म केस की पीड़ित बच्ची का इंदौर के एमवाय अस्पताल में इलाज जारी है। गुरुवार को अस्पताल के अधीक्षक वीएस पाल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया बच्ची की सेहत में सुधार आने के बाद वह मेंटल ट्रामा से भी बाहर आ गई है। हालांकि मनोचिकित्सक उस पर अभी भी निगरानी रख रहे हैं। बच्ची अब सब चीजों को खा रही है, उसे रबड़ी, कचोरी और चॉकलेट भी दी गई है। उसने गेम्स में भी अच्छी पकड़ बना ली है और डॉक्टरों व नर्सों को भी हरा दिया है।
बच्ची के बयाने के लिए डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड की कमेटी की बैठक होगी, जिसके बाद ही बयान देने की रूपरेखा तय की जाएगी। मंदसौर के सीएसपी रोकश मोहन शुक्ला बयान के लिए इंदौर आए हैं। बच्ची की सर्जरी में जो टांके लगाए गए हैं वो सूखने के बाद गुरुवार को काटे जाएंगे।