इंदौर, खरगोन। मंदसौर में नाबालिग के साथ हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में मंगलवार को शहर की अधिकांश दुकानें बंद रही। लोगों ने शहर में रैली निकाकर प्रदर्शन किया और फिर ज्ञापन सौपा। सभी ने आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की। घटना के विरोध में प्रदेशभर में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है। उधर सेंधवा में भी घटना के विरोध में सुन्नी यूथ विंग और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की।
इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती पीड़िता के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। मंगलवार को अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि अब बच्ची को आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि दो से तीन हफ्ते के अंदर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है। खाने के लिए उसे अभी बिस्किट, दूध, चाय और जूस दिया जा रहा है। अब वह परिजन से ठीक से बात भी कर रही है।
सोमवार को अस्पताल में बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी लेने मंदसौर सांसद सुनील गुप्ता पहुंचे। उन्होंने अधीक्षक व बच्ची के पिता से लगभग आधा घंटा चर्चा की। सांसद ने बताया कि इलाज से बच्ची का पिता संतुष्ट है। लोग इस मामले को राजनीतिक मुद्दा बनाते जा रहे हैं, जो गलत है। उस बच्ची को जल्द न्याय मिले और दोषियों को सजा, यही मांग है।