ग्वालियर। भिण्ड के निराला रंग मंच पर रविवार को आयोजित आर्केस्ट्रा में दिल्ली के कलाकारों द्वारा फूहड तथा अश्लील डांस प्रस्तुत किया गया। इस डांस की यहां के नागरिकों ने निंदा की है।
भिण्ड नगरपालिका परिषद के द्वारा हरिकिशनदास जाधव जी भूता के वार्षिक मेले में रविवार को दिल्ली की आर्केस्ट्रा पार्टी को बुलाया गया था। रात्रि को शुरु हुए इस कार्यक्रम में आई युवतियों ने फिल्मी गानों पर अश्लील डांस किया। मनचले युवकों के अलावा भिण्ड सिटी थाने के टीआई कुशल सिंह भदौरिया ने भी मंच पर गाना गाकर महफिल हो और सजा दिया। पुलिस जो सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाई गई थी जो मंच पर ही खडी रही।
भिण्ड मेला में पहली बार इस तरह का फूहड डांस देखकर लोगों में काफी गुस्सा भी आया पर वे वहां से जाने के अलावा और कुछ नहीं कर सके। लोगों ने यही कहा कि नगरपालिका ने निराला रंग मंच की गरिमा गिराई है। जि समंच पर कभी पद्मश्री सितारादेवी और साराभाई जैसी क्लासीकल नृत्यांगनाएं अपने नृत्य का प्रदर्शन कर चुकी हों, वहां नाइट क्लबों व शराबखानों में नाचने वाली युवतियों को लाया गया। जिसका युवा पीढी पर गलत असर पडता है।
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने मेले में फूहड नाच गाने के दौरान शहर कोतवाली के नगरनिरीक्षक कुशलसिंह भदौरिया मय पुलिस फोर्स के मंच पर मौजूद रहने और गाना गाने से लोगों में पुलिस की छवि खराब हुई है। टीआई को थाने से हटाकर पुलिस लाइन में अटैच कर दिया गया है।