भोपाल गुरुवार को भोपाल में कोरोना से संक्रमित चार लोग और मिले हैं। इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 111 हो गई है। शहर में विदेशी जमातों में शामिल होने आए जमातियों के सुरक्षा की दृष्टि से 65 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से चार कोरोना पॉजिटिव मिले थे। बाकी सैंपल निगेटिव आए हैं। जमातियों में से तीन विदेशी नागरिक हैं। एक व्यक्ति भुवनेश्वर उड़ीसा का है। इनके साथ वाले सभी लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से क्वारैंटाइन किया गया है। इसकी जानकारी भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोडे ने दी है।

भोपाल में कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 हो गई है। गुरुवार देर रात निजामुद्दीन की मरकज से जमात के रूप में लौटे 3 विदेशी नागरिकों और एक भुवनेश्वर (उड़ीसा) के नागरिक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये वही लोग हैं जो राजधानी की मस्जिदों में रह कर कई दिनों से धर्म प्रचार कर रहे थे। एक दिन में चार नए मामले सामने आने के बाद भोपाल में भी संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। प्रदेश में कुल 111 मामले हो गए हैं।

भोपाल में विदेशी जमातों में शामिल होने आए जमातियों के सुरक्षा की दृष्टि से 65 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से चार कोरोना पाजिटव पाए गए हैं और बाकी सैंपल निगेटिव आए। जमातियों में से एक व्यक्ति भुवनेश्वर (उड़ीसा) का और तीन म्यांमार हैं। कलेक्टर तरुण पिथोडे ने बताया रहमानियां मस्जिद एशबाग क्षेत्र और अहाता रूस्तम खां मस्जिद श्यामला हिल्स भोपाल को इपिक सेंटर घोषित कर उसके आसपास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। क्षेत्र से बाहर आने वाले व्यक्ति को स्कैनिंग कराना अनिवार्य होगा साथ ही क्षेत्र के सभी व्यक्ति 14 दिन तक होम क्वारैंटाइन में होंगे, संक्रमित व्यक्ति के स्थल को इपिक सेन्टर घोषित कर उसके आसपास के 50 घरों में स्क्रीनिंग की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *