भोपाल ! मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अमले द्वारा किए गए स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों के अकस्मिक निरीक्षण में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई और प्रशासन ने भी सख्त कार्रवाई करते हुए एक अधीक्षक, चिकित्सक सहित सात कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। और यह हाल राज्य की राजधानी भोपाल की है। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को स्वास्थ्य विभाग और ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के 26 दलों ने भोपाल के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों का जायजा लिया तो स्वास्थ्य सेवाओं में व्याप्त गड़बड़ियां खुलकर सामने आ गईं।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मरीजों को घटिया भोजन दिया जा रहा है और उन्हें उचित उपचार भी प्रदान नहीं किया जा रहा।
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव प्रवीर कृष्ण और एनआरएचएम की संचालक एम. गीता की देख-रेख में यह छापेमारी की गई। उन्होंनें स्वास्थ्य सेवाओं में मिली खामियों पर चिंता व्यक्त की।
इसके अलावा काटजू अस्पताल की अधीक्षक के अलावा एक चिकित्सक व पांच अन्य कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया और अन्य कर्मचारियों को अपने काम में सुधार लाने का निर्देश दिया।