भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में एफसीआई के एक बाबू के घर सीबीआई के छापे में घर के लॉकर से 3 करोड़ की नगदी, 670 ग्राम चांदी और 387 ग्राम सोना मिला है। इसके साथ जमीन के कई दस्तावेज भी घर से मिले हैं। उसके एक बैंक खाते में 1 करोड़ की रकम जमा होने की बात भी सामने आई है। सीबीआई को नोट गिनने की मशीन भी मिली है। आरोपी क्लर्क किशोर मीणा को सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने एफसीआई के तीन अधिकारियों के साथ शुक्रवार को सिक्योरिटी एजेंसी से रिश्वत मांगने और लेने के मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद शनिवार सुबह से ही सीबीआई ने चारों के घर की तलाशी लेना शुरू किया। क्लर्क किशोर मीणा के छोला स्थित आवास की तलाशी में मिले कैश और सोने को देखकर अफसर भी हैरान हैं। अफसरो को आशंका है कि तीनों अधिकारी अपनी काली कमाई इसी बाबू के घर में ही छिपाकर रखते थे। सीबीआई को तीन अधिकारियो के घर पर छापे के दौरान कुछ नहीं मिला, लेकिन किशोर मीणा के घर की तलाशी में एक बड़ा लॉकर और नोट गिनने की मशीन भी मिली है। लॉकर में पैसे, सोना और चांदी रखी हुई थी। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि एफसीआई के अधिकारी रिश्वत की रकम को क्लर्क के घर पर रखते थे। सीबीआई अधिकारियों को ने यहॉ से एक डायरी भी जप्त की है। इस डायरी में अलग-अलग डेट पर रकम किससे कब ली गई है, उसका पूरा रिकॉर्ड दर्ज है। गोरतलब है कि सीबीआई ने शुक्रवार को सिक्योरिटी एजेंसी का 11 लाख रुपए का बिल पास करने के लिए एक लाख की रिश्वत लेते एफसीआई के चार अफसरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो अफसरों को रंगे हाथों पकड़ा। जबकि एक संभागीय मैनेजर और क्लर्क को बाद में गिरफ्तार किया गया है। सिक्योरिटी कंपनी की सीबीआई से की गई शिकायत के बाद शुक्रवार को योजनाबद्ध तरीके से अकाउंट मैनेजर अरुण और सिक्योरिटी मैनेजर मोहन को माता मंदिर कमीशन की राशि देने बुलाया था। यहां जैसे ही उन्होंने एक लाख रुपए लिए वैसे ही सीबीआई की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने टीम को बताया कि यह राशि वह संभागीय मैनेजर के इशारे पर लेने आए थे तो उन्हें फोन कराया गया। हर्ष हिनायना ने बताया कि रकम क्लर्क के पास पहुंचा दो। इसके बाद सीबीआई ने संभागीय मैनेजर और क्लर्क को भी गिरफ्तार कर लिया।