भोपाल। भेल की भोपाल इकाई में रिवाइज किए गए वार्षिक लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है। यहां तय लक्ष्य 4800 करोड़ के लक्ष्य को पार करते हुए भेल ने करीब 4815 करोड़ का कारोबार किया है। भेल का एक विभाग स्टीम टरवाइन अपने लक्ष्य को पार नहीं कर पाया है। वैसे तो कंपनी को आरंभ में जो लक्ष्य दिया गया था, वह छह हजार करोड़ था, लेकिन बाद में इसे रिवाइज कर 4800 करोड़ कर दिया। इस आंकड़े को पार करने में स्थानीय इकाई ने सफलता हासिल कर ली है।
भेल के लाभ -हानि के आंकड़ों की अधिकृत जानकारी वार्षिक बजट बैठक में नवागत कार्यपालक निदेशक शशि रंजन प्रसाद 9 अप्रैल को देंगे। भेल नए वित्तीय वर्ष में भी अनेक चुनौतियों का का सामना करना पड़ेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भेल ने वर्ष 2012-13 में तय लक्ष्य में 4815 करोड़ का कारोबार 31 मार्च तक पूरा कर लिया है। इस बार भी अनेक ग्राहकों ने समय पर माल की डिलेवरी नहीं ली है। भेल के पास लगभग 210 करोड़ का माल तैयार रखा है। यदि समय पर ग्राहक द्वारा माल की डिलेवरी ली जाती तो भेल को बेहतर मुनाफा हो सकता था। भेल के नए कार्यपालक निदेशक शशि रंजन प्रसाद का अब स्थानीय कर्मचारी नेताओं से मिलने का दौर भी शुरू होने वाला है।