औबेदुल्लागंज ! राजधानी भोपाल से लगभग 35 किमी की दूरी पर स्थित रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में एक नाबालिग लडक़ी को जलाने का मामला सामने आया है। लडक़ी का शव भूसे के ढेर के पास से बरामद किया गया है। देर शाम तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोजपुर मार्ग स्थित मुक्तिधाम के पास एक भूसे के ढेर को जलते हुए कुछ ग्रामीणों ने देखा, जब वे पास पहुंचे तो देखा ढेर के नीचे एक युवती का शरीर भी जल रहा है। यह जानकारी नजदीकी थाने में दी गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में सूचना पहुंचाकर लडक़ी की शिनाख्त की कोशिशों में जुटी हैं। एसपी जगत सिंह राजपूत ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद अ धिकारियों को कुछ बिंदुओं के आधार पर जांच करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा आसपास के जिलों में भी पुलिस को सूचित कर लडक़ी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मांगी गई है।