भोपाल भोपाल संभाग में हाऊसिंग बोर्ड की आवासीय योजनाओं के लिए राजस्व भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर की जायेगी। इसके लिये हाऊसिंग बोर्ड और राजस्व विभाग के अधिकारी समय सीमा तय कर कार्रवाई करेंगे। इस आशय के निर्देश संभागायुक्त श्री एस.बी.सिंह ने हाऊसिंग बोर्ड तथा राजस्व विभाग की संयुक्त बैठक में दिए। बैठक में हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त श्री नितीश कुमार व्यास, कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्री सिंह ने अटल आवास योजना हेतु भूमि आवंटन की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि योजना को मूर्त रूप देने के लिये भूमि आवंटन की प्रक्रिया को और गति दी जाये। बैठक में हाऊसिंग बोर्ड की कालोनियों के हस्तांतरण के संबंध में भी चर्चा की गई।