टीम इंडिया ने जोहानिसबर्ग टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 28 रन से हराया जिसमें तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने ऐसा कारनामा कर डाला जिसे आज तक कोई भारतीय गेंदबाज़ नहीं कर सका है. जी हां, भुवी ने 24 रन देकर पांच विकेट लिए और उन्हें मैन आॅफ द मैच चुना गया. यह टी20 क्रिकेट में उनका पहला पांच विकेट हॉल था और इसके साथ ही वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पांच विकेट लेने वाले टीम इंडिया के इकलौते गेंदबाज़ बन गए हैं.
अगर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में पांच विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की बात करे तो भुवी इस उपलब्धि को हासिल करने वाले विश्व क्रिकेट के छठें गेंदबाज़ हैं. टीम इंडिया के इस स्विंग गेंदबाज़ से पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और अजंता मेंडिस, पाकिस्तान के उमर गुल, न्यूजीलैंड के टिम साउदी और दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर ऐसा कारनामा कर चुके हैं.
मैच के बाद 28 वर्षीय भुवी ने कहा,’टी20 में पांच विकेट लेकर काफी अच्छा लग रहा है. मैं केवल सही एरिया में गेंदबाज़ी करना चाहता था और ये उसी की नतीजा है. हमने अपनी गेंदबाज़ी की योजना बनाई और वो हमारे लिए काम कर गई. मुझे मुश्किल हालात में गेंदबाजी करना अच्छा लगता है. अपनी नकल बॉल पर मैं करीबन एक साल से काम कर रहा हूं. यकीनन आजकल आपको विकेट लेने के लिए नए तरीके ढूंढने पड़ते हैं.
गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार ने अब तक 21 टेस्ट, 86 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें क्रमश: 63, 90 और 26 विकेट लिए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चार बार पांच तो वनडे और टी20 क्रिकेट में एक-एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है.