ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में 12 घण्टे में अलग-अलग सडक दुर्घटनाओं में एक महिला सहित 4 लोगों की मौत हो गई। भिण्ड- अटेर स्टेट हाइवे पर घर से खेत पर जा रही बुजुर्ग महिला को बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी। सिर की चोट के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा कल परा गांव के पास हुआ। महिला की मौत के बाद बाइक सवार भाग निकला। परिजन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर स्टेट हाइवे पर चक्काजाम किया। कलेक्टर को बुलाने और बाइक सवार की गिरफ्तारी की मांग पर परिजन 2 घंटे जाम लगाए रहे। अटेर एसडीओपी इंद्रवीर सिंह भदौरिया की समझाइश के बाद जाम खुला।
परा गांव निवासी रामवती पुरवंशी 60 वर्ष कल घर से खेत पर काम करने के लिए जा रही थी। घर से कुछ दूरी पर पैदल सड़क पर जाते समय अटेर की ओर से आए अज्ञात बाइक सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
भिण्ड में बाईपास रोड पर शासकीय एमजेएस महाविद्यालय के पास कल रात एक डंपर ने बाइक से घर लौट रहे युवक को कुचल दिया। डंपर से टकराकर युवक सड़क पर तेजी से सिर के बल गिरा, उसके सिर और पेट में गहरे जख्म हुए और सड़क पर खून बह निकला। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
भिण्ड के आर्यनगर निवासी मनोज जैन 28 वर्ष एक शॉप पर काम करता था। कल देर रात वह ड्यूटी खत्म कर बाइक पर आर्य नगर में अपने घर लौट रहा था। मनोज बाईपास रोड पर शासकीय एमजेएस कॉलेज के पास पहुंचा था, तभी तेज गति से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा होते ही डंपर ड्राइवर कूद कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
आज दोपहर भिण्ड-लहार मार्ग पर गौरा गांव के पास स्कार्पियो व मोटर साइकिल में आमने-सामने टक्कर हो जाने से बाइक पर सवार 2 भाईओं की मौके पर ही मौत हो गई।
लहार के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पीके चतुर्वेदी ने बताया कि उत्तरप्रदेश के झांसी निवासी जयप्रकाश मिश्रा 28 वर्ष अपने भाई वीरेन्द्र मिश्रा 25 वर्ष के साथ बाइक से उत्तरप्रदेश के मिछोना एक शांतिभोज में शामिल होने भिण्ड जिले के दबोह क्षेत्र से होते हुए आज सुवह जा रहे थे कि ग्राम गौरा के पास स्कार्पियो की बाइक से आतने-सामने टक्कर हो जाने से बाइक सवार दोनों भाईओं की मौके पर मौत हो गई। दबोह थाना पुलिस ने स्कार्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *