ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में आज कोरोना के 7 पाॅजिटिव मिले है। भिण्ड जिले में लगातार कोरोना के नए पाॅजिटिव मिलने से लोगों में दहशत है। अब सरकारी विभागों में कोरोना पाॅजिटिव मिलने से स्थिति और भयावह हो रही है।
भिण्ड जिले में अभी तक 148 कोरोना पाॅजिटिव मिल चुके हैं जिसमें से 110 कोरोना पाॅजिटिव ठीक होकर घर जा चुके है। अभी 38 कोरोना पीडितों का भिण्ड के कोरोना सेंटर में इलाज किया जा रहा है।
आज जो कोरोना पाॅजिटिव मिले है उनमें भिण्ड 17वीं बटालियन के 2, भिण्ड पुलिस लाइन में एक, 3 शास्त्रीनगर तथा एक हाउसिंग काॅलोनी का है।