ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में आज 4 कोरोना पाॅजिटिव मिलने से शहर में सनसनी फेल गई है। दिन प्रतिदिन कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या में बृद्धि से लोग काफी दहशत में है।
आज भिण्ड शहर में 4 कोरोना पाॅजिटिव मिले है। अब कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या 265 हो गई है। जिसमें 165 ठीक होकर घर चले गए तथा 100 का भिण्ड कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा है।
आज भिण्ड में राजेश गुप्ता बार्ड 34 महावीर गंज, हिमांशु शर्मा वार्ड 20 पुरानी बस्ती, माया शाक्य वार्ड 12 नई आवादी तथा रामवरन बघेल रतनूपुरा कोरोना पीडित मिले है।
भिण्ड जिला प्रशासन द्वारा 2 दिन का लाॅकडाउन घोषित करने के बाद भी कोरोना पीडितों का मिलना बराबर जारी है। भिण्ड में लाॅकडाउन का सही तरीके से पालन नहीं हो रहा है। लाॅकडाउन का दुकानदार व आम नागरिक पालन कराने की जिम्मेदारी पूरी तरह पुलिस प्रशासन पर डाल दी है। जबकि जिला प्रशासन का कोई अधिकारी बाजार में नहीं निकल रहा है। जब तक लाॅकडाउन का सख्ती से पालन नहीं होगा कोरोना से निजात पाना संभव नहीं लग रहा है।