ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में कोरोना जांच में आज 4 पाॅजिटिव मिले है। भिण्ड जिले में कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या 110 हो गई है। जिसमें से 54 ठीक होकर घर चले गए है। 56 पीडितों का भिण्ड कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा है।
आज भिण्ड जिले के गोहद में 1, अटेर के उदोतगढ में 1, भिण्ड शहर के कुम्हरौआ तथा बीटीआई रोड पर एक-एक कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है।