ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में आज 12 कोरोना पाॅजिटिव मिलने से शहर में सनसनी फेल गई है। दिन प्रतिदिन कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या में बृद्धि से लोग काफी दहशत में है।
भिण्ड शहर में ही 12 कोरोना पाॅजिटिव मिले है। अब कोरोना पाॅजिटिवों की संख्या 260 हो गई है। जिसमें 146 ठीक होकर घर चले गए तथा 114 का भिण्ड कोरोना सेंटर में इलाज चल रहा है।
आज भिण्ड में बंदना सोनी, वैभव जैन, वर्षा तोमर, कोमल सिंह भदौरिया, चमन हारा, दरखा, मोहम्मद वाशिद, शिरदा, कशिश, रेनू शर्मा, देवेन्द्र शुक्ला कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है।