भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 4 लोग मिलने के बाद प्रदेश में शनिवार को दहशत बढ गई। राज्य की उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान की सीमाएं सील कर दी गई हैं। जबलपुर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, ग्वालियर, बैतूल, बालाघाट, भिण्ड, मुरैना जिलों को 2 से 3 दिन तक लॉकडाउन कर दिया है। इनमें सबसे ज्यादा नरसिंहपुर 14 दिन और ग्वालियर तीन दिन के लिए लॉकडाउन रहेगा। अलग-अलग शहरों में विदेश से आए लोगों की जानकारी एकत्र की जा रही है, ताकि संक्रमण का पता लगाया जा सके।
जबलपुर में संक्रमित मिले सराफा व्यापारी मुकेश अग्रवाल दुबई से लौटने के बाद अपनी दुकान पर बैठे थे। इस दौरान वे 450 से ज्यादा लोगों के संपर्क में आए। प्रशासन अब उन सभी 450 लोगों की तलाश में जुट गया है। इनमें से 22 लोगों की तलाश भी की जा चुकी है। इन सभी के टेस्ट कराए गए है। अभी पांच की रिपोर्ट आई है, जो निगेटिव है।
भारत के 100 से ज्यादा मेडिकल स्टूडेंट्स को मॉरीशस एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह मुंबई आ रही फ्लाइट में चढने से रोक दिया गया। एयर मॉरीशस और एअर इंडिया की फ्लाइट में इन छात्रों को चौक-इन नहीं करने दिया गया। सभी ने जब इसका विरोध किया तो मॉरीशस एयरपोर्ट पर पुलिस बुला ली गईं। इनमें भोपाल के करीब 10 छात्र शामिल हैं।