)
ग्वालियर। देश में ज्वलंत समस्याओं व उनके निराकरण को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की बात देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मन की बात करते हैं उसी तर्ज पर मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के पुलिस अधीक्षक नगेन्द्र सिंह ने अपने अधीनस्थों से की।
चंबल संभाग के डीआईजी राजेश हिंगणकर ने रेत के अबैध खनन तथा थाना प्रभारियों से अबैध बसूली करने वाले पुलिस अधीक्षक के खास हवलदार व आरक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के बाद पुलिस अधिकारियों में आपस में ठन गई है। डीआईजी भिण्ड पुलिस अधीक्षक को कोई भी सूचना नहीं देकर भिण्ड में 3 बार बडी कार्रवाई कर चुके है। एक दर्जन थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षकों के खिलाफ बडी कार्रवाई की जा चुकी है। भिण्ड पुलिस में बहुत बडी गुटवाजी शुरु हो गई है। पुलिस अधीक्षक जिले का मुखिया होता है, लेकिन डीआईजी जब भी कार्रवाई के लिए आए भिण्ड के मुखिया से कोई बात तक नहीं की।