ग्वालियर। मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा को जोडने बाले चम्बल के बीहड में अब काफी बदलाव आया है। पहले जब वह 1980 में फिल्म डकैत की शूटिंग करने भिण्ड आये थे तब तो यहां कुख्यात असल डाकू रहते थे लेकिन अब चम्बल शांत है। पहले न सडकें थी और न आवागमन के साधन अब तो महानगरों जैसी सुविधायें यहां नजर आती है। ( सबसे जुदा हो तुम ) की शूटिंग के लिये मुम्बई से भिण्ड आये खलनायक रजा मुराद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही।
रजा मुराद ने कहा कि जब वह 80 के दशक में भिण्ड आये थे तब उन्हें काफी भय लगा था लेकिन यहां जब लोगों से मिला तब पता चला था कि चम्बल की तस्वीर को काफी अच्छी है लेकिन इसे जानबूझकर गलत तरीके से बाहर पेश किया जाता है। यहां के लोग बिषम परिस्थितियों में भी अपनी मिट्टी की आन, वान और शान पर ऑंच नहीं आने देते।
सत्यम फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता रमाकांत तिवारी व निर्देशक मुकेश आरके चौकसे द्वारा फिल्म (सबसे जुदा हो तुम) की शूटिंग दो दिन तक चली। फिल्म के निर्देशक मुकेश आके चौकसे ने बताया कि लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म में बतौर नायक अनुराग शर्मा काम कर रहे है, जबकि हीरोइन के रुप में मराठी व हिन्दी फिल्मों में लीड रोल कर चुकी प्रिया राय को लिया गया है। जबकि हीरोइन के मामा के रुप में  मिनिस्टर की भूमिका में रजा मुराद नजर आयेंगे। यह फिल्म अगस्त 2013 में रिलीज होने की संभावना है। इस फिल्म की यूनिट चम्बल के बीहडों में फिल्माये जाने बाले दृश्यों को पूरा करने के बाद बुरहानपुर के लिये रवाना हो जायेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *