विशाखापट्टनम.टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया और सीरीज को 2-1 से जीत लिया। मैच में श्रीलंकाई टीम 44.5 ओवर में 216 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में भारत ने शिखर धवन (100*) और श्रेयस अय्यर (65) की शानदार बैटिंग की मदद से 32.1 ओवर में 2 विकेट पर 219 रन बनाकर मैच जीत लिया। ये इस साल तीनों फॉर्मेट मिलाकर भारत की 13वीं सीरीज जीत रही। कुलदीप यादव मैन ऑफ द मैच रहे। ऐसा रहा मैच का रोमांच…
– मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना था। जवाब में मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और 15 के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया।
– दूसरे विकेट के लिए उपुल थरंगा और सदीरा समरविक्रमा के बीच 121 रन की पार्टनरशिप हुई।
– एक वक्त पर श्रीलंका का स्कोर 2 विकेट पर 160 रन था, लेकिन अगले 8 विकेट केवल 55 रन के अंदर गिर गए। मेहमान टीम के लिए उपुल थरंगा ने 95 और सदीरा समरविक्रमा ने 42 रन बनाए।
– भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3/42, युजवेंद्र चहल ने 3/46 और हार्दिक पंड्या ने 2/49 विकेट लिए। भुवनेश्वर और बुमराह को 1-1 विकेट मिला।
– टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में 14 के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया।
– रोहित शर्मा (7) को 3.4 ओवर में अकीला धनंजय ने बोल्ड कर दिया।
– इसके बाद दूसरे विकेट के लिए श्रीलंकाई बॉलर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा। दूसरी सफलता उन्हें 22.4 ओवर में मिली जब भारत का स्कोर 149 रन था।
– श्रेयस अय्यर आउट होने वाले दूसरे बैट्समैन रहे। जो 22.4 ओवर में थिसारा परेरा की बॉल पर सुरंगा लकमल को कैच दे बैठे।