देश के अगले मुख्य न्यायाधीश सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा होंगे। वो जस्टिस जगदीश सिंह खेहर की जगह लेंगे, जो 27 अगस्त को सेवामुक्त हो रहे हैं।
जस्टिस दीपक मिश्रा पटना हाईकोर्ट के भी मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं। सुप्रीमकोर्ट के सीजेआई के तौर पर दीपक मिश्रा का कार्याकल 28 अगस्त, 2017 से 2 अक्टूबर, 2018 तक रहेगा। जस्टिस दीपक मिश्रा ने साल 1977 में ओडिशा हाईकोर्ट से अपनी वकालत शुरू की थी और साल 1996 में ओडिशा हाईकोर्ट में जज बने थे। वो साल 1997 में एमपी हाईकोर्ट के जज बने थे।