नई दिल्ली | कांग्रेस ने सोमवार को को कहा कि भाजपा को विचार करना चाहिए कि वह देश की राजनीति को कहां ले जा रही है। कांग्रेस का यह बयान विकिलीक्स के कथित खुलासे पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने के जवाब में आया है।
विकिलीक्स के खुलासे में कहा गया है कि 1970 के दशक में एक स्वीडिश कम्पनी ने भारत को लड़ाकू विमान बेचने की कोशिश की थी, जिसमें राजीव गांधी ने सम्भवत: बिचौलिए की भूमिका निभाई थी। कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, “हमें विचार करना चाहिए कि हम राजनीति को कहां ले जा रहे हैं।” द्विवेदी समाचार पत्र ‘द हिंदू’ में प्रकाशित विकिलीक्स के खुलासे की खबर पर आई भाजपा की टिप्पणी के संदर्भ में बोल रहे थे। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ऐसा लगता है कि संदेह का वातावरण पैदा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 125 वर्ष पुरानी पार्टी है तथा मूल्यों के प्रति समर्पित है। द्विवेदी ने भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) पर भी निशाना साधा, जिससे जुड़े समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नाडीज अमेरिकी खुफिया एजेंसी, सीआईए से रुपये लेने के लिए तैयार हो गए थे, जैसा कि खुलासे में कहा गया है। द्विवेदी ने सवालिया लहजे में कहा कि अगर गोपनीय राजनयिक संदेशों पर आधारित रपट में यदि कोई सच्चाई है, तो क्या यह भी सच है कि फर्नाडीज के सम्बंध में मिली जानकारी सही है। द्विवेदी ने कहा कि फर्नाडीज स्वस्थ नहीं हैं, और इसलिए वह उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाना चाहते। “लेकिन क्या यह सच है कि फर्नाडीज ने सीआईए से रुपये लिए थे।” फर्नाडीज एनडीए की सरकार में मंत्री थे। द्विवेदी ने कहा कि यदि मामले को ज्यादा खींचा जाए “तो क्या इसमें भाजपा के नेता भी शामिल नहीं थे।” ज्ञात हो कि समाचार पत्र ‘द हिंदू’ ने अपनी रपट में यह भी कहा है कि गोपनीय अमेरिकी राजनयिक संदेशों में यह भी दावा किया गया है कि “फर्नाडीज अब भी सीआईए से रुपये लेने के लिए तैयार थे।”