ग्वालियर। पिछले तीन सालों से लगातार ओला व अतिवृष्टि तथा शासन प्रशासन से मुआवजा न मिलने की मार झेल रहे भिण्ड जिले के गोहद विकास खण्ड के मौ सर्किल के ग्राम सिनोर के नाराज किसानों ने आज गांव में स्थित हनुमान जी के मंदिर में एकत्रित होकर सामूहिक रुप से मुण्डन (सिर के बाल साफ) करायें, साथ ही गंगाजल स्नान, हवन, कन्या भोज आदि कर्मकाण्ड कर भाजपा सरकार का तर्पण किया। सरकार से नाराज गांव के इन किसानों ने कार्यक्रम के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जिले भर के प्रमुख नगर कस्बों में बडे-बडे साइज के होंर्डिंग लगवाए गए थे। आज सुवह से ही गांव में आसपास के ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के आयोजक ग्राम सिनोर के किसान बालाप्रसाद शर्मा ने बताया कि देश की जनता को अच्छे दिनों का झूठा सपना दिखाने वाली भाजपा सरकार ओला व अतिवृष्टि पीडित किसानों के साथ अन्याय कर रही है। सरकार किसानों की नष्ट फसलों का सही सर्वे कराने और मुआवजा दिलाने में असफल रही है। सिनोर के किसानों को शासन की योजनाओं से भी वंचित कर दिया है। हाल ही में हुई ओलावृष्टि के सर्वे में भी भेदभाव किया गया है। किसान तीन साल से अतिवृष्टि की मार झेल रहे हैं, लेकिन सरकार की तरफ सें आज तक कोई नुकसान का मुआवजा नहीं मिला है।
किसान बालाप्रसाद शर्मा ने जिले भर के पीडित किसानों से आव्हान किया है कि वह इस संकट की घडी में अपनी देह न त्यागें बल्कि किसानों के साथ धोखा करने वाली भाजपा को त्याग दें। यह भाजपा के लिए सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी। भिण्ड जिले में एक माह में 13 किसानों की मौत हो जाने के बाबजूद भी सरकार का ध्यान किसानों की ओर नहीं गया है।
किसान बाला प्रसाद शर्मा ने बताया कि आज सुवह से ही आसपास के गांवों के किसान बडी संख्या में गांव में स्थित हनुमान जी के मंदिर पर आना शुरु हो गए थे। जहां पहले किसानों ने अपने सिर के बालों का मुण्डन कराया फिर स्नान कर मंदिर के पास हवन किया। देर दोपहर को कन्या भोज का आयोजन किया गया। इसके बाद किसानों ने शपथ ली कि अब गांव में कोई बीजेपी का झण्डा नहीं लगायेगा और न ही बीजेपी के किसी नेता को गांव में घुसने दिया जाएगा। अगर बीजेपी का कोई नेता, पदाधिकारी गांव में आना चाहता है तो पहले उसे बीजेपी को त्यागना होंगा। बाला प्रसाद शर्मा ने बताया कि आज सुवह गांव के किसी घर में चूल्हा नहीं जलाया गया पहले सभी कर्मकाण्ड हुए उसके बाद शाम को घरों में चूल्हा जला।
किसान बाला प्रसाद शर्मा ने बताया कि आज गांव के दो दर्जन किसानों ने मुण्डन कराया। अब इसके बाद भोपाल और फिर अगले माह दिल्ली में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। भोपाल में मुख्यमंत्री के बंगले के बाहर किसान मुण्डन करायेंगे, फिर दिल्ली में किसानों का एक बडा जत्था जाकर यह कार्यक्रम आयोजित करेगा।