नई दिल्ली। अपनी ही बेटी साक्षी मिश्रा की पॉलिटिक्स में फंस गए उत्तरप्रदेश बरेली के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने झुंझलाकर कहा कि अब यदि उन्हे साक्षी की शादी के नाम पर ज्यादा तंग किया गया तो वो आत्महत्या कर लेंगे। बता दें कि आज दिनभर से तमाम टीवी न्यूज चैनल विधायक से बात कर रहे हैं। वो अपना लिखित बयान जारी कर चुके हैं कि उन्हे विवाह से कोई आपत्ति नहीं है, फिर भी उन्हे खलनायक की तरह पेश किया जा रहा है। टीवी न्यूज ऐंकर्स साक्षी के एडवोकेट की तरह उनसे सवाल कर रहे हैं।
भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने एक दलित युवक अजितेश कुमार से लवमैरिज कर ली। वो कई दिनों से लापता थी। विधायक राजेश मिश्रा और उनके परिचित साक्षी की तलाश कर रहे थे। अचानक साक्षी ने एक के बाद एक 2 वीडियो जारी किए। इसमें साक्षी ने बताया कि उसके विधायक पिता उसकी हत्या करना चाहते हैं। दूसरे वीडियो में साक्षी ने अपने पिता और परिचितों को धमकी भी दी। साक्षी ने इस मामले में भारत के किसी भी पुलिस थाने में एफआईआर के लिए आवेदन नहीं दिया और ना ही पुलिस या सरकार के सामने सुरक्षा की मांग की। सबकुछ सोशल मीडिया पर चला।
भाजपा विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल ने कहा कि लड़के अजितेश कुमार की कुछ साल पहले भोपाल के एक परिवार की लड़की से इंगेजमेंट हुई थी लेकिन अजितेश के विवादित होने और ज्यादा दहेज मांगने की वजह से यह इंगेजमेंट टूट गई। उन्होंने अजितेश के इस इंगेजमेंट कार्यक्रम के फोटोग्राफ भी दिखाए। कहा, उसका चाल चलन बहुत पहले से ही ठीक नहीं है।
विधायक ने कहा कि जाति के आधार पर किसी से भेदभाव करना उनका स्वभाव नहीं रहा। यह बात उनको जानने वाले सभी समझते हैं। जो भी आरोप उन पर लगवाए जा रहे हैं, उसके पीछे गहरा राजनीतिक षड्यंत्र है। बेटी जो कुछ भी उनके बारे में वीडियो या चैनल पर बोल रही है, उसके पीछे और लोग हैं। मगर, वह किसी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहते। विधायक ने कहा कि सोशल मीडिया समेत विभिन्न चैनलों पर जिस तरह से इस मसले पर उनसे सवाल किए जा रहे हैं, उससे वह और उनका परिवार बहुत आहत है।
एक न्यूज चैनल ने साक्षी की पापा से फोन पर बात भी कराई तो विधायक ने उससे बात करने से मना कर दिया। सिर्फ इतना कहा कि वह जहां भी रहे, खुश रहे। चैनल की ओर से विधायक से यह सवाल भी पूछा गया कि क्या वह अब अपनी बेटी को स्वीकार करेंगे। इस पर विधायक ने कहा कि इस तरह के सवाल पूछकर उनके परिवार को आत्महत्या करने के लिए क्यों मजबूर किया जा रहा है। वह सिर्फ एक ही बात कहना चाहते हैं कि वह किसी का पीछा नहीं कर रहे। न ही उनसे या उनके किसी समर्थक से किसी को जान का खतरा है। भाजपा विधायक की बेटी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में फिर अपने पापा और उनके समर्थकों से अपनी और अपने पति की जान का खतरा बताया है। एक न्यूज चैनल ने बेटी की पिता से फोन पर बात भी कराई।
इस बातचीत में साक्षी ने फिर वही आरोप दोहराए, जो वायरल हुए वीडियो में लगाए थे। चैनल से बातचीत में साक्षी ने आरोप लगाया कि उसको और उसके पति के परिवार को जान का खतरा है। कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं। वह दोनों को जान से मार सकते हैं। साक्षी ने यह आरोप भी लगाया कि उसके परिवार में भाई को सब तरह से निर्णय लेने की आजादी थी, लेकिन उस पर सभी बंधन लागू होते थे। उसे किसी ने समझने की कोशिश नहीं की। साक्षी ने परिवार के सदस्यों पर उससे अपशब्द बोलने और बात-बात पर डांटने के भी आरोप लगाए।