नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि शुक्रवार से गोवा में होने जा रही पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ष 2014 के आम चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार प्रभारी बनाए जाने की संभावना नहीं है, क्योंकि बैठक में नेतृत्व के मुद्दों पर चर्चा नहीं होगी। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गोवा में सात जून को शुरू हो रही है, जो नौ जून तक चलेगी। सिन्हा ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, “नेतृत्व के मुद्दों पर चर्चा करने के लिहाज से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एक बड़ी इकाई है। भाजपा पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि ये मुद्दे पार्टी के संसदीय बोर्ड में लिए जाएंगे।”

सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आर्थिक एवं राजनीतिक स्थिति तथा विदेश नीति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। यह पूछे जाने पर कि अगले साल होने वाले आम चुनाव में भाजपा का नेता कौन होगा, सिन्हा ने कहा, “मैं फिलहाल इस सवाल का जवाब नहीं दूंगा। जहां तक नेतृत्व का मुद्दा है, निश्चित रूप से समय आने पर हमें इसका निर्धारण कर लेना चाहिए कि वर्ष 2014 के आम चुनाव में पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा।”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *