ग्वालियर। प्रदेश के राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री एवं भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भगवान राम व भगवान कृष्ण से भी बेहतर बता डाला। उन्होंने कहा कि सतयुग में भगवान राम व कृष्ण की सरकार थी तब भी किसानों व जनता का इतना भला नहीं हुआ जितना काम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि किसानो की भलाई की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर कदम उठाए जा रहे है। साथ ही खेती को फायदे का धंधा बनाने की दिशा में प्रयास जारी है। अवर्षा की स्थिति में प्रदेश सरकार किसानों के साथ है। इसलिए किसान कम वर्षा में पैदा होने वाली फसलो की बोनी करें। जिससे उन फसलो के पैदा होने पर अधिक उत्पादन लेने में किसान सहायक होंगे। वे कल शाम को भिण्ड जिले की विधानसभा भिण्ड के ग्राम लहरोली में आयोजित कृषक संगोष्ठी के समारोह को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह, एसडीएम संतोष तिवारी, पार्टी पदाधिकारी क्षेत्रीय किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
प्रभारी मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार किसान गरीबो की सरकार है। उनकी पहल पर अवर्षा की स्थिति के मद्देनजर प्रभारी मंत्रियों को संबंधित जिलो में भेजने की पहल की है। जिसमें भिण्ड जिले में आज अवर्षा से उत्पन्न स्थिति की दिशा में कार्य योजना बनाने पर विभागीय अधिकारियों से बैठक में चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान की पहल पर प्रदेश को कृिष उत्पादन में चौथे स्थान पर लाने के प्रयास किए गए है। साथ ही किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज से घटाकर अब एक लाख रूपए ऋण देने पर 90 हजार रूपए एक वर्ष मंे भरने की सुविधा दी गई है। उन्होंने कहा कि किसानों की हालत सुधारने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी है। जिससे वे अपनी खेती को लाभ का धंधा बनाने में सक्षम बनेंगे। उन्हांेने कहा कि कम पानी में ज्यादा पैदावार देने वाली फसलो की बोनी करें। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य की भांति किसानों के लिए नई भावांतर योजना शुरू की गई हैं जिसका पंजीयन जारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर समय आपके साथ खडी हुई है। उन्होंने कहा कि 35 लाख लडकियों को लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया गया है। साथ ही 21 वर्ष की होने पर उन्हें 1 लाख 20 हजार रूपए की सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि इन्टरमीडियम की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को आईआईटी, इंजीनियरिंग, लॉ कॉलेज में दाखिला की सुविधा दी गई हैं। जिसका 12 हजार छात्रों द्वारा लाभ लिया जा चुका है। फीस की भरपाई प्रदेश सरकार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *