दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने बड़ौनी पहुंचकर एक करोड़ आठ लाख की सीसी सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने सूखा राहत राशि वितरण की भी किसानों को मंच से जानकारी दी। जनसम्पर्क मंत्री ने बताया कि बड़ौनी के 1502 किसानेां को 63 लाख 36 हजार 62 रूपये की राशि प्रदान की जावेगी। उन्होंने किसानों से अपने कागज जमा कराने हेतु अपील की।
जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र द्वारा बड़ौनी के नागरिकों द्वारा दिए गए आवेदनों की सुनवाई करते हुए बिजली विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को समस्या निराकरण के निर्देश दिए। उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि बड़ौनी क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। नगर में चैड़ी सड़क बनाई जायेगी। बीच में डिवाईडर व पौधे लेगेंगे। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि सड़क सुंदर बनाए ताकि बड़ौनी के लोग सुबह-शाम इस सड़क पर घूमने आए। जनसम्पर्क मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हर क्षेत्र में अनूठी योजनाएं बना रही है। प्रदेश के होनहार बच्चों की पढ़ाई में पैसे की कमीं नहीं आने दी जायेगी। 76 प्रतिशत अंक पाने वाले मेद्यावी बच्चे किसी भी काॅलेज में पड़े उनकी फीस मध्यप्रदेश सरकार भरेगी। उन्होंने कहा कि सभी वर्गो को साथ लेकर विकास के काम में लगे हुए है। सेवा की भावना मन में रखकर दिन रात जनता की सेवा में लगे हुए है।
जनसम्पर्क मंत्री द्वारा भावांतर भुगतान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि रवी फसल के लिए 12 फरवरी 2018 से भावांतर के लिए पंजीयन होंगे। अतः आप सभी पंजीयन जरूर कराए। कार्यक्रम के दौरान विपिन गोस्वामी द्वारा दतिया के साथ बड़ौनी क्षेत्र में हुए विकास कार्यो का उल्लेख किया। अशोक काँकोरिया ने अपने भाषण में जनसम्पर्क मंत्री द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने सड़क चैड़ीकरण में विस्थापित हुए दुकानदारों को जगह देने की बात कही। इस दौरान बड़ौनी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सावित्री सूत्रकार, राधाकांत अग्रवाल,योगेश सक्सैना, मुलू उपाध्याय, श्रीमती किरण गुप्ता, सोनू इटौरिया, भरत राजौरिया, रामकुमार इटौरिया, रामस्वरूप सेन, राजा सोनी, संतोष श्रीवास्तव, पंकज कौशिक, गौरव गुप्ता सहित अन्य गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *