ग्वालियर । ब्राह्मण की तपस्या में वह बल होता है कि उसके प्रभाव से सच्चे मन से जिसके लिए वाणी बोल दी वह हमेशा सत्य होती है ब्राह्मण की तपस्या ही उसका बल है लेकिन आज संस्कार विहीन होते जा रहे हैं पहले हम सभी लोग अपने संस्कारों को ग्रहण करें और एक दिन में तीन घड़ी गायत्री मंत्र का जाप करें । उसके प्रभाव से वाणी में तप उत्पन्न होता है । तपस्या के प्रभाव से मन संयम और आचार विचार शूद्र रहते हैं उन्होंने बताया कि शक्ति का दुरुपयोग करने से शक्ति क्षीण होती है और सदुपयोग करने से शक्ति को और बल मिलता है । आज सभी को एक होने की जरूरत है जो अन्य समाज ब्राह्मणों के बारे में सोच रहे हैं । वह कुछ नहीं कर सकते लेकिन जो सत्य होता है उसकी हमेशा जीत होती है । यह बात राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण एकता बृहद धार्मिक सम्मेलन लक्ष्मीनारायण बड़े हनुमान मंदिर सेवा समिति मालनपुर में आयोजित सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि 1008 श्री महामंडलेश्वर रामदास महाराज दंदरौआ सरकार ने कही।
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय संरक्षक शिवसेना हिंदू महंत बृजेश पुरी महाराज खरड़ मोहाली पंजाब ने कहा कि आज जिस तरह सभी दलों के लोगों द्वारा ब्राह्मणों की उपेक्षा की जा रही है । वह देश हित में नहीं है क्योंकि ब्राह्मणों ने ही हमेशा सभी को साथ लेकर और उनके अधिकारों को दिलाने का कार्य किया है । ब्राह्मण हमेशा दूसरों के लिए जीता है । ब्राह्मण ने हमेशा अपने संस्कारों को ध्यान में रखते हुए कार्य किए हैं । वही राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने कहा की आज देश में राजनीति के नाम पर जहर घोलने वाले लोगों से बचना होगा और सभी वर्गों को साथ में लेकर चलने की जरूरत है । इस अवसर पर के डी सोनकिया ने अपने उद्बोधन में एकता का संदेश देते हुए कहा कि आज हम संकल्प लेकर जाएं कि कभी भी ब्राह्मण की बुराई नहीं करेंगे और जो भी हो सकता होगा । वह अच्छा ही करेंगे संस्कार शिक्षा पर हमें ध्यान देना होगा । जो ब्राह्मण भाई किसी को रोजगार दे सकते हैं तो वह प्राथमिकता पर ब्राह्मण को ही रोजगार देंगे। वही एडवोकेट जे पी मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण हमेशा शक्तिशाली रहा है और वर्षों से नेतृत्व करते आए हैं । वही नई पीढ़ी का जिक्र करते हुए बताया कि अब समाज में उपजाति का मतभेद खत्म हो चुका है इस समय ब्राह्मण एकता के साथ सवर्ण एकता की बात करते हुए सवर्ण के साथ समाज के गरीब बच्चों की लिस्ट बनानी होगी कि हम उन्हें किस तरह आगे बढ़ाएं और हमें महिलाओं को साथ लेकर चलना होगा तभी हम अपनी भूमिका अदा कर सकेंगे। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण एकता बृहद धार्मिक सम्मेलन के प्रारंभ में प्रभारी सर्व ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष पंडित राघवेंद्र शर्मा ने सम्मेलन में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज वह समय आ गया है जब ब्राह्मणों की सभी उप वर्गों को एक साथ मिल-बैठकर अपनी आवाज को बुलंद करना होगा। इस अवसर पर महेश मुद्गल ने कहा कि हिंदू समाज का सिरमौर ब्राह्मण समाज है जो आज बहुत गर्दिश में चल रहा है जिस तरह हस्तिनापुर की सभा में द्रोपदी का चीर हरण हुआ और उसका परिणाम महाभारत का युद्ध हुआ ठीक उसी तरह संसद में सर्वोच्च न्यायालय की धज्जियां उड़ाई गई ंआज तक ऐसा कानून तो अंग्रेजों ने भी नहीं बनाया और संसद में सभी मुख बधिर होकर समर्थन देते रहे इस अवसर पर आर के शुक्ला मोहन दीक्षित अशोक पंचारिया जगदीश शर्मा एडवोकेट उदय प्रताप शर्मा अशोक शास्त्री अशोक भारद्वाज संतोष वौहरेभगवानदास साथिया अनिल शास्त्री अशोक शर्मा संजय शर्मा, बसंत शर्मा, बसंत पाराशर , महिला नेत्री चित्रा शर्मा सभी वक्ताओं ने एक स्वर में समाज के सभी वर्गों को एक साथ मिलकर चलने की बात पर जोर दिया कार्यक्रम का इस अवसर पर सभी वर्गों के अध्यक्ष एवं अतिथियों का स्वागत पंडित हरनारायण शर्मा द्वारा शॉल श्रीफल भेंट किया गया । कार्यक्रम का संचालन ब्राह्मण महासंघ के सचिव अध्यक्ष मध्य क्षेत्रीय सर्व ब्राह्मण सभा पंडित मानसिंह किया। इस अवसर पर धन्नजय शर्मा, सुधीर त्रिपाठी , धारा शर्मा, रघुवर दयाल पाठक, मुन्ना कांकर, संदीप शर्मा , राकेश शर्मा सहित हजारों ब्रह्रा बंधु उपस्थित थे ।