वाशिंगटन ! अमेरिका के बोस्टन में मैराथन के दौरान सोमवार को हुए बम विस्फोट में मैराथन में हिस्सा लेने वाले सभी आठ भारतीय धावक बाल-बाल बच गए। भारतीय धावकों में से एक धावक की विस्फोटों में पीड़ितों की सहायता करने के लिए काफी सराहना भी मिली है।भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक विवेक शाह बोस्टन के न्यू इंग्लैंड बैप्टिस्ट अस्पताल में आर्थोपेडिक सर्जन हैं। बोस्टन मैराथन में फिनिश लाइन से जब वह 25 गज की दूरी पर थे, तभी दोनों विस्फोट हुए।
लाइन के समीप ही खड़े अपने परिवार वालों के प्रति चिंतित होने के बावजूद विवेक पहले पीड़ितों की चिकित्सा में लग गए। कुछ देर बाद आपात चिकित्सा सेवा आ जाने एवं माहौल स्थिर होने के बाद ही उन्होंने अपने परिवार को खोजना शुरू किया।
स्थानीय डब्ल्यूसीवीबी बोस्टन टीवी ने विवेक के हवाले से कहा, “ढेर सारे स्वयंसेवकों के कारण जैसे ही माहौल थोड़ा स्थिर हुआ मैं अपने परिवार को खोजने की कोशिश करने लगा। क्योंकि मेरी सबसे बड़ी चिंता उन्हें पा लेने की थी।”
शुक्र है, उनका परिवार सकुशल था, लेकिन परिवार के सभी सदस्यों ने आपदा को बहुत करीब से देखा था और वे डरे हुए थे।
बोस्टन मैराथन में चौथी बार हिस्सा लेने वाले बेंगलुरू के अशोक नाथ अपने करियर के सबसे अच्छे प्रदर्शन का जश्न मना सकते कि बोस्टन विस्फोट की खबरें उन्हें मिलीं।
नाथ ने एक भारतीय समाचार पत्र को बताया, “मैं उस समय अपने होटल में था और टीवी पर बोस्टन मैराथन की हाईलाइट्स देख रहा था। तभी फिनिश लाइन के नजदीक हुए धमाकों की खबर से मैं भौंचक रह गया।”
विस्फोट से करीब एक घंटा पहले फिनिश लाइन पार कर चुके डलास के अजित पाई ने अपने जीवन का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया था। पाई का उत्साहवर्धन करने और बधाई देने के लिए उनके पिता ठीक वहीं मौजूद थे जहां विस्फोट हुआ। दर्शकों में मौजूद उनकी मां और उनकी पत्नी पाई द्वारा मैराथन पूरी करने के बाद मिलने के लिए तय स्थान पर जाने लगे।
पाई ने डलासन्यूज डॉट कॉम को बताया, “उनका हाल जानने के लिए हमारे बीच बहुत छोटी सी मुलाकात हो सकी। वे फिनिश लाइन के दूसरी तरफ थे। उन्हें फिनिश लाइन के इस तरफ नहीं आने दिया जा रहा था।”
अंत में अपने परिवार से मिलने के बाद पाई ने कहा कि वह अपने परिवार वालों के लिए बहुत खुश हैं और विस्फोट में मारे गए लोगों के प्रति बहुत दुखी।
बोस्टन मैराथन में भाग लेने वाले अन्य पांच भारतीय हैं-भास्कर देसाई, रोहित मित्तर, दीप्ति ए कोले, आशीष अंदोत्रा और सुमंत आर. डांथी। सभी भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक हैं।