देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर बढ़ती गहमागहमी के बीच, गुजरात सरकार ने बड़ी घोषणा की है। सरकार की योजना के अनुसार, गुजरात में गुजरात बोर्ड की ओर से मौजूदा प्रणाली के अनुसार ही कक्षा 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा ने बताया कि विज्ञान और सामान्य संकाय की परीक्षाएं एक जुलाई, 2021 से शुरू होंगी। चूड़ास्मा ने कहा कि विज्ञान संकाय पार्ट-1 की प्रश्न पत्र एमसीक्यू यानी बहुवैकल्पिक प्रश्न-उत्तर पर आधारित होंगे। जबकि पार्ट-2 की परीक्षा में डिस्क्रिप्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।