भोपाल। हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा में नकल रोकने की जिम्मेदारी सीईओ जिला पंचायत की होगी। उन्हें अपने जिले में परीक्षा का प्रभार सौंप दिया गया है।
इस संबंध में राज्य शासन ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए हैं। सीईओ थानों से रोज पेपर निकलवाने से लेकर कॉपियां पैक कराने और उन्हें समन्वयक संस्था में जमा कराने तक की जिम्मेदारी निभाएंगे।
सीईओ जिला पंचायत अपने जिले में स्कूल शिक्षा विभाग के पदेन अपर संचालक भी हैं। इसलिए उन्हें बोर्ड परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षाएं संपन्न् कराने के साथ उनका फोकस नकल पर भी रहेगा। वे विशेष दल गठित कर परीक्षा केंद्रों की जांच करा सकेंगे।