मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के लंबे सफर में उतार-चढ़ाव भी आए हैं। लेकिन विद्या बालन ने अपना रास्ता खुद बनाया और हिन्दी सिनेमा में ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’ के माध्यम से महिलाओं के ‘हीरो’ बनने का ट्रेंड भी शुरू किया। बॉलीवुड में 15 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस विद्या बालन का कहना है कि,- ‘परिणीता से लेकर ‘शकुंतला देवी तक का उनका सफर बहुत खूबसूरत रहा है। विद्या बालन इसके लिए शुक्रगुजार हैं।
हाल ही में विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘यह सफर बहुत ही संतोषजनक रहा है। मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपना एक्ट्रेस होने का सपना जी रही हूं। जब ‘परिणीता’ शुरू हुई तो मैंने सोचा कि अगर मैं सिर्फ एक यही फिल्म करने वाली हूं, तो मैं इस फिल्म पर में अपनी सारी मेहनत लगा दूंगी। मगर मेरा रुख हमेशा ऐसा ही रहा और देखो आज मैं यहां तक आ गई।’विद्या बालन ने 1995 में ‘हम पांच’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्मों में उन्होंने 2003 में बांग्ला फिल्म ‘भालो थेको’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।