बैतूल ! बैतूल जिले में भारी बारिश के चलते हालात बेकाबू हो गए हैं। जिले की शाहपुर तहसील के लोनिया गांव में तवा नदी के किनारे एक झोपड़े में बाढ़ के चलते 15 लोग फंस गए हैं झोपडी के चारो बाढ़ का पानी भर गया हैं। शाहपुर के एसडीएम एम एल विजयवर्गीय ने बताया की तवा नदी के राजडोह पर नाव संचालित करने वालो ने झोपड़ी बनाई हैं तवा नदी में दो दिनों से बाढ़ के चलते नाव को बंद कर दिया हैं। उन्होंने बताया की झोपडी में 15 लोगो के फस जाने की सूचना मिली हैं। सुचना मिलने पर वे भी वहाँ पहुचने की कोशिश कर रहे हैं। इधर सारणी स्थित सतपुड़ा डेम से 90 हजार क्यूसिक पानी प्रति सेकेण्ड तवा नदी में छोड़ा जा रहा हैं, जिससे नदी का जल स्तर बेहद बढ़ गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतपुड़ा ताप विधुत गृह के दफ्तर में बारिस का दो फिट पानी भर गया। ताप विधुत गृह के मुख्य अभियन्ता के के जैन ने बताया की तेज बारिस के चलते उनके दफ्तर में पानी भर गया हैं । उन्होंने बताया की कोई नुकसान नही हुआ हैं। श्री जैन ने बताया की दोपहर 2बजे के दफ्तर में पानी आ गया था। उन्होंने बताया की सतपुड़ा डेम के 14 गेट पूरी तरह खोल दिए हैं जिससे अब 1लाख 20 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकण्ड तवा नदी में छोड़ा जा रहा हैं। इधर, ताप विधुत गृह के कोल हेण्डलिग प्लांट में भी पानी भर गया हैं। जिससे कोल हेण्डलिग प्लांट का कण्ट्रोल रुम प्रभावित हुआ हैं। श्री जैन ने बताया की ताप विधुत ग्रह से बिजली का उत्पादन पहले से ही पूरी तरह बंद हैं।