भोपाल ! माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने गुरुवार को 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। इस बार 49.79 प्रतिशत बच्चे पास हुए है। पिछली बार परिणाम 47.74 प्रतिशत रहा था। यानी इस बार लगभग 2 फीसदी का सुधार हुआ है। प्रावीण्य सूची में छोटे शहरों के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसमें सिंगरौली के बैढन के छात्र संदीप कुमार शाह और कटनी के शिवम दुबे ने कुल 600 में से 586-586 अंक प्राप्त कर पूरे प्रदेश में संयुक्त रूप से पहला स्थान प्राप्त किया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन ने आज माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिसर स्थित विज्ञान भवन में दसवीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी, अपर मुख्य सचिव स्कूल शिक्षा एस.आर. मोहंती, मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती सुरंजना रे, आयुक्त लोक-शिक्षण डी.डी. अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी और प्रावीण्य-सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थी उपस्थित थे।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10 की ं परीक्षा 3 से 24 मार्च के बीच कराई गई थी। यह परीक्षा 3 हजार 721 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी। परीक्षा में 11 लाख 45 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 8 लाख 30 हजार 742 परीक्षार्थी नियमित, जबकि स्वाध्यायी के तौर पर 2 लाख 83 हजार 844 परीक्षार्थी शामिल थे। गुरुवार को 8 लाख 30 हजार 2 नियमित परीक्षार्थी के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। इनमें से 4 लाख 39 हजार 558 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें 1 लाख 80 हजार 152 प्रथम श्रेणी, 1 लाख 91 हजार 154 द्वितीय श्रेणी और 41 हजार 970 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। जबकि 2 लाख 32 हजार 450 परीक्षार्थियों की पूरक आई। वहीं 2 लाख 83 हजार 58 स्वाध्यायी परीक्षार्थी के परिणाम घोषित किये गये, जिसमें 39 हजार 712 उत्तीर्ण हुए। इनमें से 4 हजार 141 प्रथम, 22 हजार 582 द्वितीय, 12 हजार 988 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं और 64 हजार 103 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली। अंकों की पुष्टि न होने के कारण 724 नियमित और 771 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों का परिणाम रोका गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस वर्ष दो विषयों में पूरक की पात्रता दी गई है, जो 7 से 14 जुलाई तक आयोजित होगी।

प्रवीण्य सूची में 23 छात्र, 11 छात्राएं
संदीप कुमार शाह-सरस्वती उमावि बैढन, सिंगरौली अंक 586 पहला, शिवम दुबे-एसीसी उमावि कैमूर कटनी 586 पहला, आयुष श्रीवास्तव-सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल भांडेर (दतिया) 584 दूसरा, शिवम शर्मा-सरस्वती विद्या मंदिर उमावि भरतगढ़ (दतिया) 583 तीसरा, नंदनी चौहान-सरस्वती विद्या मंदिर, भोपाल 582 चौथा, अनिकेत परिहार-देवमाता विद्या आश्रम उमावि नंदगांव, सीहोर 582 चौथा, सैफ अंसारी-क्राइस्ट ज्योति मिशन उमावि, ब्योहारी 581 पांचवां, जितेंद्र कुमार केवट-न्यू ज्योति मिशन हाईस्कूल बिजूरी कालोनी अनूपपुर 581 पांचवां, एकता सिंघई-गुरु रामचंद्र झा पब्लिक उमावि कालोनी नगर, इंदौर 581 पांचवां, पल्लवी भारद्वाज-इमेन्युअल हाईस्कूल मुरैना 580 छठवां, मनीष कुमार पटेल-सरस्वती शिशु मंदिर हाईस्कूल देवतालाब रीवा 580 छठवां, आयुषी राजपूत-सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल, हरदा 580 छठवां, सौरभ तिवारी-सरस्वती उमावि जेल रोड रीवा 579 सातवां, झलक यादव-ब्लू बर्ड हाईस्कूल सिंधी कॉलोनी, सीहोर 579 सातवां, स्वाति मांझी-सरस्वती विद्या मंदिर उमावि भरतगढ़, दतिया 578 आठवां, रौनक ताम्रकार-सरस्वती शिशु मंदिर उमावि बीना (सागर) 578 आठवां, विशाल महाजन-सरस्वती शिशु मंदिर गरोठ मंदसौर 578 आठवां, हनी जैन-दलौदा पब्लिक उमावि दलौदा मंदसौर 578 आठवां, शिव कुशवाह-शासकीय हाईस्कूल सेमल्दा धार 578 आठवां, विधि शर्मा-ज्ञान ज्योति उमावि नैनपुर, मंडला 578 आठवां, सोहन लाल-धातुराह ग्रामोदय उमावि चित्रकूट, सतना 577 नौवां, शैलेष कुमार बैस-सरस्वती उमावि बैढन सिंगरौली 577 नौवां, अमितेष त्रिपाठी-सरस्वती उमावि बैढन, सिंगरौली 577 नौवां, दिव्या सोनी-शासकीय हाईस्कूल उल्झावन, सीहोर 577 नौवां, मोहन गौर-सरस्वती विद्या मंदिर हाईस्कूल टिमरनी (हरदा) 577 नौवां, सोनम सिकरवार-सरस्वती शिशु मंदिर उमावि शिक्षा नगर, मुरैना 576 दसवां, अशोक कुमार मीना-शासकीय उत्कृष्ट उमावि, श्योपुर 576 दसवां, अभिषेक सिंह-सरस्वती उमावि, सतना 576 दसवां, प्राप्ती सारस-जेईएम उमावि जमुना कालरी, अनूपपुर 576 दसवां, रवि शंकर जैसवाल-सरस्वती उमावि देवसर, सिंगरौली 576 दसवां, पूजा कुशवाह मलानी-उमावि बैरागढ़ (भोपाल) 576 दसवां, अनुराग नामदेव-खालसा उमावि मढ़ाताल, जबलपुर 576 दसवां, आर्यन गढ़ेवाल-भारत ज्योति उमावि लालीपुर, मंडला 576 दसवां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *