रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में एक हादसा हुआ। बिछिया नदी पर बने पुल पर लूट के इरादे से बोलेरो गाड़ी ने सब्जी लेने रीवा जा रहे एक पिकअप वाहन को ऐसी टक्कर मारी कि गाड़ी पुल तोड़कर नदी में जा गिरी। गनीमत रही कि पिकअप के ड्राइवर और उसमें बैठे एक और शख्स को सही सलामत नदी से बाहर निकाल लिया गया। इन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया। वहीं बोलेरो में सवार लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। लापता हुए लोगों को ढूंढने के लिए पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया है। इनकी मदद से नदी में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
शुरू में ये सामान्य सड़क दुर्घटना लग रही थी, लेकिन पुलिस जांच के बाद चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। दरअसल चुरहट से सब्जी लेने रीवा आ रहे पिकअप वाहन को बोलेरो गाड़ी ने लूट के इरादे से रोकने की कोशिश की थी। जब पिकअप वाहन नहीं रुका, तो बोलेरो में बैठे लुटेरों ने गाड़ी पर पत्थर बरसाए। ऐसे में जान बचाने के इरादे से पिकअप के ड्राइवर ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा ली, तभी पीछा कर रही बोलेरो ने पीछे से पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही गाडियां पुल की रेलिंग तोड़ते ही बिछिया नदी में गिर गई। बुलेरों गाडी में कितने लोग सवार थे इसकी अभी जानकारी नहीं मिली है। बुलेरों गाडी के साथ नदी में गिरे लोगों की तलाश की जा रही है।