ग्वालियर । मेरे पिताजी का पिछले हफ्ते बीमारी से देहांत हो गया है। घर में कोई कमाने वाला नहीं। मेरा परिवार गरीबी रेखा के नीचे जिंदगी बसर कर रहा है। बड़ी उम्मीद के साथ मैं जन-सुनवाई में आई हूँ। यह फरियाद लक्ष्मीगंज लश्कर से आई बालिका कु. ज्योति ने कलेक्टर राहुल जैन से की। कलेक्टर ने ज्योति को ढांढस बंधाया और उसे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही तात्कालिक रूप में ज्योति के पिता की अंत्येष्टि पर हुए खर्च की प्रतिपूर्ति के रूप में तीन हजार रूपए की नगद राशि देने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने लीड बैंक अधिकारी को भी निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जनश्री बीमा योजना के तहत भी ज्योति को एक लाख रूपए का बीमा क्लेम जल्द से जल्द दिलवायें। उन्होंने जिला अंत्यावसायी सहकारी समिति के सीईओ को भी हिदायत दी कि विभागीय योजना के तहत ज्योति को स्वरोजगार के लिये ऋण अनुदान मंजूर करें। यह सब सुनकर ज्योति की आँखें भर आईं और खुशी-खुशी अपने घर लौटी। ज्योति के पिता सुरेश खटीक का गत 22 अगस्त को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में पहुँचे कैंसर एवं अन्य गंभीर बीमारियों से पीडित मरीजों को केन्द्र सरकार की योजना एवं राज्य बीमारी सहायता के तहत इलाज के लिये प्रकरण तैयार करने के निर्देश कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। इन मरीजों में रेशम मिल पुरानी छावनी से पहुँचे बालकृष्ण और आमखो निवासी लक्ष्मीनारायण बाथम शामिल हैं। इन दोनों मरीजों को भारत सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत कैंसर के इलाज के लिये मदद दी जायेगी।
कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में इस बार 179 आवेदन दर्ज किए गए। कलेक्टर राहुल जैन, अपर कलेक्टर श्रीमती रूचिका चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्यायें सुनीं। साथ ही उनके आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तैयार की।