भोपाल ! मध्यप्रदेश के सागर जिले में बीज वितरण समितियों को लाभ पहुंचाने के चलते लगभग छह करोड़ रुपये का घपला सामने आने पर कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कृषि विभाग के उपसंचालक एम.एल. चौहान को निलंबित कर दिया है। विधानसभा में कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने शुक्रवार को सागर जिले में बीज वितरण और अनुदान में हुई गड़बड़ी का मामला उठाया। उन्होंने पूर्व में हुई जांच का हवाला दिया। कृषि मंत्री बिसेन ने तबादले का हवाला दिया, मगर यादव ने इस कार्रवाई को नाकाफी बताया।
आखिरकार बिसेन ने चौहान को निलंबित किए जाने के साथ जांच कराने का ऐलान किया।
यादव का आरोप था कि बीज समितियों को लाभ पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हुई हैं, इसमे लगभग छह करोड़ की अनियमितता हुई है। इस दौरान भाजपा विधायक शैलेंद्र जैन कहा कि 11 लाख से अधिक का गलत भुगतान भी किया गया है। ऐसे अफसर के सिर्फ तबादला किया जाना ठीक नहीं है।