टेकनपुर। बीएसएफ अकादमी में आज उपनिरीक्षक सीधी भर्ती बैच क्रमांक ६३ एवं उप निरीक्षक विभागीय बैच क्रमांक ११ की रंगारंग दीक्षांत परेड संपन्न हुई। दीक्षांत परेड की सलामी मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने ली। परेड को कमांड प्रशिक्षु उपनिरीक्षक अशोक कुमार विश्रोई ने किया। इस अवसर पर अकादमी के निदेशक एसके वर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
बीएसएफ उप निरीक्षक की दीक्षांत परेड में ४०८ प्रशिक्षु उप निरीक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर मप्र के गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि किसी भी बल की पहचान प्रशिक्षण और अनुशासन से होती है। वहीं बीएसएफ एक ऐसा बल है जिसके कंधे पर देश की सीमाओं की सुरक्षा का दायित्व है तो वह और बेहतर हो जाता है। उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उप निरीक्षक पूर्णत: पारंगत होकर अपने कर्तव्य का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि कई ऐसे अवसर भी उनकी जीवन में आएंगे जब उन्हें मानसिक रूप के साथ ही साहस का परिचय भी देना होगा और अपने को एक पारंगत कमांडर सिद्ध करना होगा। उन्होंने कहा कि बल को उत्कृष्ट नेतृत्व देने के लिए अपने आप को एक उत्कृष्ट उदाहरण भी देना होगा। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बल के प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को राष्ट्रहित में कानून के दायरे में रहते हुए पूरी गरिमा के साथ ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ काम करना होगा ।
उन्होंने कहा कि भारत देश की सीमाएं संवेदनशील है पहले सीमाओं की रक्षा का काम स्थानीय पुलिस करती थी। १९६५ में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए अलग से बल बनाने का फैसला किया गया और सीमा सुरक्षा बल का गठन का निर्णय लिया गया। उसके बाद जीवन पर्यन्त कर्तव्य के आदर्श वाक्य के साथ इसकी स्थापना की गई। बीएसएफ के समक्ष नक्सलवाद आतंकवाद भी एक बडी चुनौती है। ऐसे में कई स्थानों पर जघन्य योजनाओं को नाकाम करने बीएसएफ को लगाया गया है। युवा होने के कारण आप सबके समक्ष चुनौती भी है कि जब कोई कार्रवाई करें तो मानवअधिकारों का हनन ना हो ऐसा प्रयास करें।
इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट आने वाले प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को ट्राफी प्रदान की। इनमें उपनिरीक्षक सरधी भर्ती में बैटन ऑफ ऑनर अंशुल सेन को, बाधवा ट्रॉफी तरूण रावत को नरेश यादव ट्रॉफी अशोक कुमार विश्रोई को, चंदेल ट्रॉफी सुरेन्द्र कुमार को तथा उप्पल ट्रॉफी राजीव कुमार सिंह को प्रदान की।
वहीं विभागीय उप निरीक्षक बैच में बैटन ऑफ ऑनर विजय कुमार पाण्डेय को डायरेक्टर ट्रॉफी धीरेन्द्र सिंह को उप्पल ट्रॉफी बीके पांडे को तथा बाधवा ट्रॉफी महिला उपनिरीक्षक मनदीप कौर को प्रदान की गई। परेड के दौरान आईजी आरएस मनराल, डीआईजी सुरेशचन्द्र यादव, घनश्याम शर्मा, केसी जाट, संजय कुमार मिश्रा, मुकेश त्यागी, कमांडेंट राजन सूद, नारायण चन्द्र, केएस राणा आदि मौजूद थे।
इस अवसर पर बीएसएफ के जवानों तथा डॉग्स ने अपने करतव दिखाए। बीएसएफ की बोल्डस टीम ने भी अपने करतब दिखाए वहीं मोटरसायकलों पर महिला एवं पुरूष जवानों ने करतब दिखाए।