सागर ! मध्यप्रदेश में इन दिन बलात्कार की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है जिस पर पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में शनिवार-रविवार की दर यानी रात्रि ड्यटी के दौरान एक नर्स से बलात्कार करने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीडित महिला नर्स ने सुबह पांच बजे गोपालगंज थाने में पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपी राजा यादव को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस मामले ने बीएमसी को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है जहां ड्यटी के दौरान नर्सों की कोई सुरक्षा नहीं है। बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज पहले से ही कई तरह से बदनाम है न यहां इलाज है न चिकित्सा शिक्षा वहीं अब नर्स भी यहां की सुरक्षित नहीं है।
बीती रात बीएमसी की एक नर्स के साथ बलात्कार की कोशिश की गई। पीडित नर्स ने बताया कि बीएमसी में एम्बूलेंस संचालन का काम करने वाला राजा यादव रात ढाई बजे बीएमसी के भीतर नर्स ड्यटी रूम में आया और बहाने से दरवाजा खुलवाया। जैसे ही नर्स ने दरवाजा खोला उसने कमरे को भीतर से बंद कर लिया और नर्स के साथ जबरदस्ती करने लगा। उसने नर्स को कई जगह काट लिया। किसी तरह नर्स ने अपने आप को बचाया और बाहर की ओर भागी। इस बात की सूचना उसने अपने साथी और विभाग के आला अधिकारियों को भी तुरंत दी। बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में नर्सों से साथ ये पहली घटना नहीं है। सूत्र बताते है कि पिछले कई महिनों से कई और नर्सों को भी इसका शिकार बनाया गया है। जब इस मामले की पीडिता से पूछा गया तो उनका भी कहना है ये बात उन नर्सों से ही पूछी जानी चाहिए। वहीं उन्होंने साफ कहा कि बीएमसी में महिलाओं की सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है।
पुलिस ने राजा यादव के बारे में जो जानकारी दी है वो भी चौंकाने वाली है। बीएमसी में चलने वाली इसकी तीन एंबुलेंस की इसके पास सक्षम अनुमति नहीं है। सीएसपी गौतम सोलंकी ने बताया कि आरोपी राजा यादव की गिरफ्ताररी हो चुकी है। पुलिस भी जल्दी ही उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने बाली है ताकि उससे पूंछताछ की जा सके। बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं है। जबकि मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के नाम पर हर साल 14 लाख रुपए से ज्यादा प्रबंधन द्वारा खर्च किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *