ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के अमायन थाना क्षेत्र के ग्राम कनावर से एक जेल प्रहरी को कोरोना संक्रमण के कारण गिरफ्तार कर उसका मेडीकल परीक्षण कराने के बाद अमायन छात्रावास में 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया गया है।
मध्यप्रदेश के आगर मालवा की जेल में प्रहरी के रुप में पदस्थ यतेन्द्र सिंह गुर्जर 26 वर्ष की इंदौर की केन्द्रीय जेल में ड्यूटी थी। जहां से एक बंदी को अस्पताल में भर्ती किया गया था। जेल प्रहरी का तबादला इंदौर से आगर मालवा कर दिया गया। 7 अप्रैल को जेल प्रहरी इंदौर से मालवा के लिए रिलीब किया गया। 8 अप्रैल को जेल प्रहरी यतेन्द्र सिंह गुर्जर आगर मालवा आया तो डाॅक्टरों की टीम ने उसका चेकअप कर 14 दिन के लिए होम क्वारेंटाइन में रखने के निर्देश दिए। यतेन्द्र होम क्वारेंटाइन नहीं हुआ और चुपचाप वह अपने गांव कनाथर आ गया।
जेल प्रहरी यतेन्द्र के भिण्ड भागकर आने की जानकारी जब आगर मालवा के जेल प्रशासन को लगी तो वहां के जेल प्रशासन ने भिण्ड पुलिस को सूचना दी। कल रात में भिण्ड जिले के अमायन थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने जेल प्रहरी यतेन्द सिंह गुर्जर के घर पर दविश देकर पकड लिया। पुलिस ने जेल प्रहरी का मेडीकल परीक्षण कराया। जेल प्रहरी को 14 दिन तक अमायन छात्रावास में रखा गया है। अमायन थाना प्रभारी ने जेल प्रहरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।