अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने कहा कि अजनाला के चक्क कमाल खान गांव में बिजली शार्ट सर्किट के कारण पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब का जलना दुर्भाग्यपूर्ण है। बीबी जागीर कौर ने बुधवार को कहा कि गुरुद्वारों में इस तरह की घटनाएं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। गुरुद्वारों के प्रबंध समितियों को गुरुद्वारों के भीतर शॉर्ट सर्किट के कारण आग को रोकने के लिए बिजली के उपकरणों का आवधिक निरीक्षण करना चाहिए।
उन्होंने सिख संगत से फैंसी लाइट आदि लगाने से परहेज करने की भी अपील की और यह सुनिश्चित करने के लिए कि एसी और पंखे जैसे बिजली के उपकरण केवल एक सेवादार की उपस्थिति में ही चलते रहें। एसजीपीसी अध्यक्ष ने हरियाणा के फतेहाबाद जिले के अहलिसादार गाँव में गुरबानी के गुटखा साहिब के अपमान पर भी गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए ताकि कोई फिर से ऐसा करने की हिम्मत न करे।