टोक्यो : जापान की ओर एक शक्तिशाली तूफान बढ़ रहा है. देश के पश्चिमी इलाके में हाल में बाढ़ और भूस्खलन से भारी तबाही हुई थी. जापान के मौसम विभाग के मुताबिक 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा जोंगदारी तूफान आज रात या कल सुबह देश के मुख्य द्वीप तक पहुंच सकता है.
वर्तमान में तोक्यो से 400 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित तूफान के पश्चिमी चुगोकु क्षेत्र की ओर कल बढ़ने की आशंका है. इस इलाके में इस माह हुई रिकॉर्ड बारिश के कारण बाढ़ आ गयी थी और बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ था. इन घटनाओं में 220 लोगों की मौत हो गई थी.
अधिकारियों ने तूफान को देखते हुए भारी बारिश , भूस्खलन , काफी तेज हवा चलने और अन्य चीजों की चेतावनी जारी की है. उन्होंने लोगों से सुरक्षित स्थानों की ओर जाने का आग्रह किया है.