भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रही राजनीतिक उथलप्थल के बीच कांग्रेस के सिंधिया समर्थक विधायक और इससे पहले लापता हए विधायकों में से वे 3 विधायक, जो अब तक स्पीकर के सामने नहीं पहुंचे हैं। इन 22 विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति 15 मार्च तक पेश होने का दोबारा नोटिस दिया है। इससे पहले प्रजापति ने सभी 22 विधायकों को तीन अलग-अलग तारीखों में बुलाया था, लेकिन उनके नहीं आने पर ये नया नोटिस जारी किया गया है, जिसके चलते अब ये विधायक 15 मार्च को शाम 5 बजे तक पेश हो सकते हैं। अब ये कर सकती है सरकार यदि इस नोटिस के बाद भी ये विधायक उपस्थित नहीं होते हैं तो माना जा रहा है कि ऐसी स्थिति में सरकार फ्लोर टेस्ट टाल सकती है। इसके अलावा सभी विधायकों के उपस्थित नहीं होने पर सरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकती है। नियम के अनुसार इन सभी विधायकों को स्पीकर के सामने उपस्थित होना जरूरी है।