ग्वालियर। भिण्ड-ग्वालियर मार्ग पर बाइक के फिसलने से गिरे एसएएफ 17वीं बटालियन के एक सिपाही की मौत हो गई जबकि एसआई घायल हो गया जिसे भिण्ड के शासकीय जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। सिपाही व एसआई आपस में रिश्ते में जीजा-साले है। सिपाही अपने जीजा को लेकर बाइक से मुरैना जा रहा था।
भिण्ड की 17वीं बटालियन निवासी क्यूआरएएफ सिपाही धर्मेन्द्र सिंह यादव 30 वर्ष कल शाम को अपने मुरैना के पहाडगढ थाने में पदस्थ एसआई जीजा बीआरएस यादव को बाइक से मुरैना छोडने जा रहा था कि भिण्ड-ग्वालियर नेशनल हाईवे क्रमांक 92 पर मेहगांव के पास बाइक फिसल जाने से धर्मेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई तथा जीजा एसआई बीआरएस यादव गंम्भीर रुप से घायल हो गए। धर्मेन्द्र अपने पीछे पत्नी श्रीमती आशा, दो बच्चे जिसमें चार साल की बेटी सौम्या व 11 माह का बेटा कृष्णा है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया कि एसएएफ के आरक्षक की सडक हादसे में मौत हुई है तथा एसआई बीआरएस यादव घायल हुए हैं। बीआएस यादव को उपचार के लिए भिण्ड अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *